योगी सरकार ने धान खरीद में बनाया रिकार्ड : भाजपा

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पिछले सालों की तुलना में इस साल चार गुना से ज्यादा धान की खरीद की गई है। पिछले वर्ष 6.75 लाख मीट्रिक टन धान खरीद गई थी, वहीं इस वर्ष अब तक 23.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की जा चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में ऐतिहासिक काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि गेहूं की रिकार्ड तोड़ खरीद होने के बाद अब धान खरीद की दिशा में सरकार रिकार्ड खरीद की तरफ बढ़ रही है। कहा कि धान खरीद के बाद फसल की कीमत आरटीजीएस के जरिए सीधे किसानों के खाते में जमा की जा रही है। धान खरीद की इस कामयाबी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं।
शलभ मणि ने कहा कि मुख्यमंत्री न सिर्फ धान खरीद के अभियान को लगातार गति दे रहे हैं, बल्कि इस बात की समीक्षा भी कर रहे हैं, किन-किन जिलों के अधिकारी धान खरीद को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं और किन जिलों के अधिकारी उदासीन व लापरवाह हैं। बताया कि इस समीक्षा के आधार पर अब तक 18 अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है, जबकि 22 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। वहीं 574 कर्मचारियों को ‘कारण बताओ नोटिस’ दी जा चुकी है। त्रिपाठी ने बताया कि अनाधिकृत, फर्जी धान खरीद करने पर राइस मिलर्स समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। धान खरीद सरकार की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी कतई बख्शे नहीं जाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो, योगी सरकार इसी दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *