कर्नाटक में भी राहुल का ‘टेंपल रन’

बेंगलुरु(एजेंसी): गुजरात के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों की निगाहें कर्नाटक चुनाव पर टिकी हैं। एक तरफ जहां बीजेपी वहां सरकार बनाने की जुगत में जुटी है, वहीं कांग्रेस के सामने सत्ता को बरकरार रखने की चुनौती है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के सामने यह सबसे बड़ी परीक्षा है। गुजरात में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि कर्नाटक में भी राहुल गांधी ‘टेंपल रन’ (मंदिर दर्शन) की रणनीति अपना सकते हैं। कांग्रेस ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके जरिए यहां पार्टी सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेलकर बीजेपी को मात देने की तैयारी में है। दरअसल, गुजरात में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का श्रेय राहुल गांधी के मंदिर-मंदिर दर्शन रणनीति को भी मिला। ऐसे में कर्नाटक की लड़ाई भी अब काफी अहम है। देश भर में सिमट रही कांग्रेस किसी भी कीमत पर यहां सत्ता बचाने की कोशिश में है। उधर, टेंपल रन के जरिए कांग्रेस को संभावित फायदे का श्रेय लेने के लिए प्रदेश के दिग्गज नेताओं में होड़ सी मची है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर इन नेताओं में कोल्ड वॉर जारी है। सीएम सिद्धारमैया के साथ ही कई वरिष्ठ नेता इसका लाभ लेने की कोशिश में हैं। बता दें कि राहुल गांधी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक राज्य में दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आलाकमान से संदेश मिलने के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भी सॉफ्ट हिंदुत्व पर फोकस शुरू कर दिया है। रणनीति यह है कि बीजेपी को जवाब उसी की रणनीति के तहत देना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *