भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन मौका,आस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में पढ़ें

नई दिल्ली । ट्राॅपिक्स पर केंद्रित दुनिया के प्रमुख संस्थान आॅस्ट्रेलिया की जेम्स कुक आस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी है । यह सम्मान ‘एकेडमिक रैंकिंग आफ वल्र्ड युनिवर्सीटीज़’ ने दिया है। जेम्स कुक युनिवर्सीटी विद्यार्थियों को विशिष्ट और उच्च गुणवत्ता की डिग्रियां प्रदान करती है, ताकि वे आज के वैश्विक मुद्दों को बेहतर समझ सकें और उनके समाधान में भागीदारी करें। जेसीयू ग्रैजुएट्स को शानदार कॅरियर के लिए तैयार करते हुए आवश्यक कौशल प्रदान करती है। प्रो. पाॅल डक्र्स, एसोसिएट डीन, रिसर्च – काॅलेज आफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (सीएसई), जेम्स कुक युनिवर्सीटी ने कहा, ‘‘जेसीयू ट्राॅपिक्स की गंभीर चुनौतियों के समाधान संबंधी शिक्षा एवं शोध में अग्रणी नाम है। यह एक समुदाय है जिसमें विद्यार्थियों की निजी जरूरतों के हिसाब से उन पर\ ध्यान दिया जाता है जो विद्यार्थी स्टाफ अनुपात कम होने से मुमकिन होता है। आस्ट्रेलिया में सीखने का असली परिवेश जेसीयू में मिलता है। इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट के प्रमुख विघ्नेश विजयराघवन ने कहा, ‘‘हमारे कैम्पस में विभिन्न पृष्ठभूमि के विद्यार्थी आते हैं। इससे सांस्कृ और अनुभव दोनों की विविधता बढ़ती है। हमारे पहले भारतीय दौरे का ध्यान रखते हुए पेश हमारे नए कोर्स से विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। हम आस्ट्रेलिया के सबसे अभिनव अंतर्राष्ट्रीय स्काॅलरशिप की शुरुआत की घोषणा कर बहुत खुश हैं। यह जेम्स कुक युनिवर्सीटी का नया, अभिनव अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी प्रतिभा छात्रकृति कार्यक्रम (आईएसएमएस) है जो जिससे लाभान्वित विद्यार्थियों को डिग्री की पूरी पढ़ाई में हर महीने 700 आॅस्ट्रेलियन डाॅलर की आमदनी सुनिश्चित हो जाएगी।’’
जेम्स कुक युनिवर्सीटी, आॅस्ट्रेलिया ने एक नया प्रोग्राम मास्टर आॅफ ग्लोबल डेवलपमेंट और मास्टर आॅफ डाटा साइंस शुरू किया है। यह युनिवर्सीटी ‘वेट ट्राॅपिक्स’ के वर्षावनों, सूखे सवाना और प्रसिद्ध ग्रेट बैरियर रीफ के दर्शनीय इकोसिस्टम्स द्वारा सीमांकित है। आॅस्ट्रेलिया और विदेशों से पढ़ने आए जेसीयू के विद्यार्थियों को इस स्थान (लोकेशन) की विशिष्ट सुविधाएं मिलती हैं। जेसीयू में अध्ययन के विविधतापूर्ण भौतिक परिवेश की विशिष्टता दुनिया की किसी युनिवर्सीटी में नहीं दिखती है। जेसीयू की शिक्षा एवं शोध चार थीम पर केंद्रित हैं। यानी ट्राॅपिकल ईकोसिस्टम्स, पर्यावरण; ट्राॅपिक्स के उद्योग एवं अर्थव्यवस्थाएं, ट्राॅपिक्स के लोग और समाज और ट्राॅपिकल स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं जैव सुरक्षा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *