घर की शान में लगाएगा चार चांद सैमसंग का पहला QLED 8K टीवी

नई दिल्ली। उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और स्‍मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने आज भारत में दुनिया का पहला QLED 8K टीवी लॉन्‍च कर टीवी टेक्‍नोलॉजी और डिजाइन में एक नया बेंचमार्क स्‍थापित किया है, जो आपके घर को बदलकर रख देगा। सभी लग्‍जरी घरों के लिए जरूरी, सैमसंग QLED 8K टीवी वास्‍तविक 8K रेजोल्‍यूशन, 8K एआई अपस्‍केलिंग, क्‍वांटम प्रोसेसर 8K और क्‍वांटम एचडीआर के साथ आता है, ये सभी मिलकर एक शानदार 8K अनुभव प्रदान करते हैं।

राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में बाॅलीवुड अभिनेत्री और लेखक ट्विंकल खन्ना ने इसे लाॅन्च किया। इस दौरान सैमसंग के कई अधिकारियों ने टीवी के बारे में विस्तार से बताया। स्वयं टिवंकल खन्ना ने इसकी जानकारी दी कि इस टीवी को वे अपने घर में उपयोग में ला रही हैं और इसका अनुभव एक अलग प्रकार का है। इसकी पिक्चर क्वालिटी और आवाज आदि वैश्विक स्तर की है। सैमसंग ने 8K एआई अपस्‍केलिंग के साथ QLED 8K की पेशकश के साथ विजुअल डिस्‍प्‍ले इंडस्‍ट्री में क्रांति ला दी है।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ऑनलाइन बिजनेस, राजू पुल्‍लन ने कहा, सैमसंग में, हमने प्रीमियम पिक्‍चर क्‍वालिटी के क्षेत्र में इंडस्‍ट्री को आगे ले जाने के लिए सालों तक अथक परिश्रम किया है और 8K एआई अपस्‍केलिंग के साथ अपने QLED 8K रेंज को पेश किया है जो एक अभिन्‍न घटक है जैसा कि हम डिस्‍प्‍ले के भविष्‍य को देखते हैं। हम नए QLED 8K टीवी को पेश करते हुए काफी रोमांचित हैं, जो अल्‍ट्रा-प्रीमियम टेलीविजन की परिभाषा को बदल देंगे और इमें पूरा भरोसा है कि हमारे उपभोक्‍ताओं को रंग, स्‍पष्‍टता और साउंड के मामले में बेहतरीन अनुभव हासिल होगा।

सैमसंग QLED 8K टीवी, जो चार साइज में उपलब्‍ध होगा- 98 इंच (247 सेमी), 82 इंच (207 सेमी), 75 इंच (189 सेमी) और 65 इंच (163 सेमी) – 3.3 करोड़ पिक्‍सल के साथ आता है। इसका रेजोल्‍यूशन 4KUHD TV से चार गुना और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक है, जो उपभोक्‍ताओं को डिस्‍प्‍ले में खो जाने की अनुमति देता है। यह 3.3 करोड़ पिक्‍सल असाधारण रूप से जीवंत पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ वास्‍तविक भावना प्रदान करते हुए सटीक रेजोल्‍यूशन प्रदान करते हैं।

सैमसंग की 8K एआई अपस्‍केलिंग टेक्‍नोलॉजी मशीन लर्निंग पर आधारित है, जो वास्‍तविक स्रोत गुणवत्‍ता या प्रारूप की परवाह किए बिना पिक्‍चर्स और साउंड क्‍वालिटी को 8K का बनाती है। भले ही उपभोक्‍ता स्‍ट्रीमिंग सर्विस, सेट-टॉप बॉक्‍स, एचडीएमआई, यूएसबी या मोबाइल मिररिंग के जरिये कंटेंट देख रहा हो, क्‍वांटम प्रोसेसर 8K इसको पहचानता है और कंटेंट को 8K क्‍वालिटी में दिखाने के लिए इसकी गुणवत्ता को बढ़ाता है।

सैमसंग QLED 8K ने अल्‍ट्रा-प्रीमियम टीवी और होम एंटरटेनमेंट के लिए नया आधार बनाया है और यह अपने पोर्टफोलियो में सबसे एडवांस्‍ड पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ एक खूबसूरत डिजाइन प्रदान करता है। विस्‍तारित फीचर्स सामान्‍य टीवी को चुनौती देते हैं और यह पुर्नपरिभाषित करते हैं कि उपभोक्‍ताओं को अपने टीवी पर कंटेंट कैसे देखना चाहिए।

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग की QLED 8K टीवी की नई रेंज में 75-इंच (189 सेमी) मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपए और 82-इंच (207 सेमी) मॉडल की 16,99,900 रुपए होगी। QLED 8K TV के 98-इंच (247 सेमी) वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपए है और इसे केवल ऑर्डर पर ही तैयार किया जाएगा। 65-इंच (163 सेमी) वेरिएंट को जुलाई में उपलब्‍ध कराया जाएगा और इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही की जाएगी। QLED 8K रेंज के अलावा सैमसंग के नए 2019 QLED TV लाइनअप में Q90 मॉडल (65 इंच/163 सिमी) की कीमत 3,99,900 रुपए है। Q80 मॉडल के 55 इंच/138 सेमी से लेकर 75 इंच/189 सेमी मॉडल की कीमत 2,09,900 रुपए से लेकर 6,49,900 रुपए तक होगी। Q70 मॉडल्‍स के 55 इंच/138 सेमी से लेकर 65 इंच/163 सेमी मॉडल्‍स की कीमत 1,69,900 रुपए से लेकर 2,79,900 रुपए तक है। इसी प्रकार Q60 में 43 इंच/108 सेमी से लेकर 82 इंच/207 सेमी के मॉडल्‍स की कीमत 94,900 रुपए से लेकर 7,49,900 रुपए तक है। ये सभी मॉडल्‍स जून 2019 से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *