नोएडा में जारी है कोविड19 का कहर

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के 99 नए मामले आए। जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 83 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक 99 और मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटे के दौरान 149 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 1,047 मरीजों का उपचार चल रहा है।

दोहरे ने बताया कि जनपद में अब तक 22,040 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण के कुल 23,170 मामले आ चुके हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। कुल 5,19,689 नमूनों की जांच की गयी। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ‘कंटेनमेंट जोन’ की संख्या बढ़ाई गई है। प्रथम श्रेणी में 250 तथा द्वितीय श्रेणी में 16 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 94.6 है, जबकि पांच प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *