COVID19 Update : 24 घंटों में 470 लोगों की मौत, नए मरीज 11 हजार से ज्यादा

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के पीड़ितों की तादाद अभी 1 लाख से ज्यादा है। वहीं, बीते 24 घंटों में वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़ी है। अभी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, कल देशभर में 470 मौतें हुईं। उधर, रोज नए मिल रहे मरीजों का आंकड़ा भी फिर 10 हजार से ज्‍यादा हो गया है। कल संक्रमण के 11,919 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी बढ़ रही है। कल 11,242 लोग ठीक भी हुए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में अकेले केरल राज्‍य से संक्रमण के 6849 मामले दर्ज किए गए। वहीं, राहत की खबर यह भी है कि, वहां सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। कल केरल में 6046 लोग ठीक भी हुए। मौतों की बात की जाए तो 61 लोगों ने दम तोड़ा। मंत्रालय के ताजा अपडेट्स के अनुसार, अब देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीज 1,28,762 मरीज हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बताया गया कि, भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,44,78,517 तक पहुंच चुका है। जिसमें से रिकवरी के मामले 3,38,85,132 हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 400 से ज्‍यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसी के साथ अब तक कुल 4,64,623 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, कल पूरे दिन में 73,44,739 लोगों को वैक्सीन के डोज दिए गए। इसी के साथ कुल वैक्सीनेशन 1,14,46,32,851 तक पहुंच गया।

One Comment on “COVID19 Update : 24 घंटों में 470 लोगों की मौत, नए मरीज 11 हजार से ज्यादा”

  1. Corona pandemic need great care at individual level but the people have become carefree with no precaution. This season is a boon to viral multiplication like previous years.

Leave a Reply to Subodh Bhatnagar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *