दिल्ली मेट्रो पुलिस का उद्देश्य मास्क के प्रति जागरुकता फैलाना है : जितेंद्र मणि

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अनुसार अगले 48 घंटे में कोरोना का पीक आ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना से बचाव का सबसे सस्ता एवं आसान उपाय है सही ढंग से मास्क लगाना। लोग मास्क लगाते नहीं हैं, जिसकी वजह से कोरोना फैलता है। इसे रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो पुलिस लोगों का चालान काटती है, जबकि यह उसका उद्देश्य नहीं होता है। इस बारे में दिल्ली पुलिस उपायुक्त मेट्रो जितेंद्र मणि ने बताया कि पिछले वर्ष 3.50 करोड़ रुपए के चालान काटे गए थे, जबकि इस तीसरी लहर में अब तक 700 चालान काटे जा चुके हैं। दरअसल, पुलिस का उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों में मास्क के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस बारे में दिल्ली पुलिस से इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने संपर्क कर प्रस्ताव रखा कि उनके कार्यकर्ता बड़े मेट्रो स्टेशनों के सामने मास्क मैन के रूप में उपलब्ध रहेंगे और बिना मास्क वाले आदमी को फ्री में मास्क देंगे। यह बहुत अच्छी पहल है। दिल्ली मेट्रो पुलिस ने अपने स्तर पर कई बार मास्क बांटने की पहल की है, हमने जागरुकता फैलाने के लिए गुलाब के फूल भी बांटे, जिसे काफी अच्छा रेस्पांस मिला। हमें उम्मीद है संस्था की इस पहल से दिल्ली में मास्क के बारे में एक बार फिर से अवेयरनेस बढ़ेगी।
दरअसल, मंगलवार को इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने दिल्ली मेट्रो पुलिस के सहयोग से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अपने मास्कमैन तैनात किए। इस अवसर पर संस्था के मास्क मैन ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त मेट्रो जितेंद्र मणि को मास्क भेंट कर उनका स्वागत किया। पहले दिन कश्मीरी गेट, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन, तीस हजारी कोर्ट के सामने ये मास्क मैन मास्क बांटते नजर आए। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से मिली। कोरोना काल में इस फिल्म ने महिलाओं को स्वच्छता के प्रति बड़े स्तर पर जागरूक किया था। इसी तर्ज पर संस्था के मास्कमैन दिल्लीवासियों को मास्क बांटकर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। संस्था के मास्कमैन के रूप में अनिल कुमार, अमित खरबंदा, सुनील यादव, संजय, अभय पांडेय आदि नजर आए। जबकि प्रतिमा सिंह, शिल्पी सूर्यान और मीरा तोमर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *