Health Alert : डरा रही है कोरोना का आंकड़ा, आज नए केस 3 लाख के पार

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में भले ही कोरोना की स्पीड थोड़ी कम दिख रही हो, लेकिन देश में कोरोना अपने प्रचंड रपफ्तार में दिख रहा है। आस पड़ोस में लोग बीमार दिख रह हैं, तो गुरुवार की सुबह नए मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3 लाख 17 हजार 523 नए केस सामने आए हैं।

सी दौरान पिछले 24 घंटों में 491 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। इस दौरान कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या भी ढाई लाख के करीब है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 2 लाख 23 हजार 990 लोग ठीक हो गए हैं। आज के नए मामले 250 दिन में सबसे ज्यादा है। वहीं 249 दिनों में पहली बार 3 लाख से ऊपर केस सामने आए हैं।

देश में बीते दिन 19 जनवरी को 159 दिनों में सबसे अधिक कोरोना टेस्टिंग गुई है। देश में बीते दिन 19.35 लाख नए टेस्ट किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड-19 सैंपल की जांच की गई है। वहीं 19 जनवरी को 19,35,180 सैंपल की जांच हुई है। दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर सबसे अधिक गोवा में 38.77%, केरल में 37.18%, पुडुचेरी 30.23% है।

दिल्ली में कोविड-19 कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 लाख के पार है। दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 लाख 24 हजार 051 है। एक्टिव केसों में 93,051 की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं देश में कोरोना पॉजिटिविटि रेट 16.41 फीसदी है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस 9 हजार के पार हो गए हैं। वहीं ओमिक्रॉन के कुल केसों की संख्या 9,287 है। ओमिक्रॉन के केस में बीते दिनों से कल से 3.63 फीसदी बढ़ोतरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *