पीएम नरेंद्र मोदी का फैसला अब से 16 जनवरी होगा National Start-Up Day

PM Modi का ऐलान, अब से 16 जनवरी होगा National Start-Up Day

देश का भविष्य कैसा हो, इसके लिए PM Narendra Modi भविष्य के कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. Start-Up India के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के दौरान देश में उभरते स्टार्टअप्स की सराहना की. स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश के उन सभी स्टार्ट-अप्स को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं. स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया .
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस दशक को भारत का Techade (प्रौद्योगिकी का दशक) कहा जा रहा है. इस दशक में Innovation, entrepreneurship और start-up इकोसिस्टम को मजब को मजबूत करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है.’
उन्होंने उद्यमशीलता, इनोवेशन को सरकारी प्रक्रियाओं के जाल से मुक्त कराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इनोवेश को प्रमोट करने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *