Wipro Outlook: Wipro के शेयरों में 6% की गिरावट

 

Wipro Outlook: दिसंबर तिमाही में अनुमान के विपरीत कमजोर नतीजे के चलते दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयर आज (13 जनवरी) करीब 6 फीसदी टूट गए. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 2969 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ जो दिसंबर 2020 के लगभग बराबर ही रहा. हालांकि कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 29.6 फीसदी की उछाल के साथ 20313 करोड़ रुपये रहा. विप्रो के भाव नतीजों का ऐलान होने के अगले दिन 6 फीसदी से अधिक लुढ़ककर 648 रुपये के भाव तक फिसल गए I

विप्रो के बोर्ड ने कंपनी के सदस्यों को प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है , इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी तय किया गया है और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 5 फरवरी या इससे पहले किया जाएगा I

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *