आठवीं बार बरेली से संतोष गंगवार चुनावी मैदान में

बरेली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बरेली से केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को फिर से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। उनके समर्थकों और भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। भाजपा हाईकमान को गुरुवार शाम को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी थी। शाम से ही भारत सेवा ट्रस्ट पर केंद्रीय श्रम मंत्री और कांधरपुर स्थित सांसद कार्यालय पर उनके समर्थक टीवी पर निगाहें जमाकर बैठ गए। फिर जैसे ही नामों की घोषणा हुई। समर्थकों ने मिठाई खिला शुभकामनाएं दी। बरेली से आठ बार चुनाव लड़कर केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार सात बार सांसद चुने जा चुके हैं। पार्टी ने इस बार फिर से उन्हीं पर विश्वास जताया है। उनके नाम पर शुरू से कोई संशय भी नहीं था। इस मौके पर गुलशन आनंद, ललित अवस्थी, चमन सक्सेना, मुन्नालाल वर्मा, शावेज रईस, रामगोपाल मिश्रा, तरुण गंगवार, ब्रजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

स्वयं संतोष गंगवार कहते हैं कि पार्टी नेतृत्व का मुझ पर पुनः विश्वास करने का बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बरेली के जन-जन का स्नेह एवं सहयोग से पुनः देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एक मजबूत सरकार बनेगी। मुझे अपने क्षेत्र की जनता और केंद्र सरकार के विकासात्मक कार्यों पर पूरा यकीन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *