दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। गृह मंत्रालय के आदेश पर अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को सौंप दिया गया है। गुप्ता को फिलहाल ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा कवर प्रदान की गई है, जबकि दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने उन्हें ‘Z-प्लस’ श्रेणी की अतिरिक्त सुरक्षा भी दी है।

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा दिल्ली पुलिस से वापस लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश पर बुधवार देर रात से CRPF ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है और अब गुप्ता को ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा कवर दिया गया है।
बुधवार को गुप्ता अपने सिविल लाइंस स्थित आवास पर ‘जन सुनवाई’ कर रही थीं, तभी गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय आरोपी राजेश भाई किमजी भाई साकारिया ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में बड़े सुरक्षा चूक (security lapses) सामने आए हैं। घटना के दौरान दिल्ली पुलिस के सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता पर भी सवाल उठे, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था CRPF को सौंपने का फैसला लिया गया।
CRPF अब सुरक्षा प्रोटोकॉल में बदलाव की योजना बना रही है ताकि मुख्यमंत्री और जनता के बीच होने वाली मुलाकातों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।
गृह मंत्रालय की ‘येलो बुक’ के अनुसार,
-
‘Z’ श्रेणी में करीब 22 से 25 सुरक्षा कर्मी होते हैं, जिनमें पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO), एस्कॉर्ट, वॉचर और 8 स्थाई हथियारबंद गार्ड शामिल होते हैं।
-
‘Z-प्लस’ श्रेणी में यह संख्या दोगुनी होकर लगभग 60 कर्मियों तक पहुंच जाती है, जिसमें मुख्यमंत्री के आवास और काफिले की सुरक्षा भी कड़ी की जाती है।
फिलहाल सीएम रेखा गुप्ता को गृह मंत्रालय से ‘Z’ श्रेणी और दिल्ली पुलिस मुख्यालय से ‘Z-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा कवर दिया गया है।