सेल ने मैजेंटा लाइन के लिए 55000 मीट्रिक टन स्टील की आपूर्ति की

नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के लिए लगभग 55000 मीट्रिक टन स्टील की आपूर्ति की है, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल किया। यह सेल की देश भर की सभी प्रमुख मेट्रो निर्माण परियोजनाओं में स्टील की आपूर्ति के जरिये अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना के लिए सेल ने टीएमटी, स्ट्रक्चरल और प्लेट की आपूर्ति की है। 12.64 किलोमीटर दूरी की यह मैजेंटा लाइन (बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी), 36.98 किलोमीटर की दूरी के पूरे मेट्रोलाइन का एक हिस्सा है, जो जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन को जोड़गा
सेल सभी प्रमुख राष्ट्रीय परियोजनाओं के निर्माण में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में कुछ प्रमुख परियोजनाओं जैसे मिजोरम की सबसे बड़ी तुरियल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, गुजरात की सरदार सरोवर परियोजना, असम में देश के सबसे लंबा पुल ढोला-सादिया इत्यादि के निर्माण में भी सेल स्टील पर ही भरोसा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *