पैनासोनिक ने पहली ईवी चार्जिंग सेवा लाॅन्च की

नई दिल्ली। डाईवर्सिफाईड टेक्नाॅलाॅजी कंपनी, पैनासोनिक ने भारत में अपनी तरह की पहली स्मार्ट ईवी चार्जिंग सर्विस- निंबस का लाॅन्च किया है। इस भविश्योन्मुख चार्जिंग सेवा में वन स्टाॅप समाधान प्रदान करने के लिए फिजिकल कंपोनेंट जैसे चार्जिंग स्टेषन, स्वैप स्टेषन, आॅन बोर्ड चार्ज, टेलीमेटिक्स सिस्टम एवं वर्चुअल कंपोनेंट जैसे क्लाउड सर्विस, एनालिटिक्स, इंट्यूटिव डैषबोर्ड और आर्टिफिषियल इंटैलिजेंस हैं। निंबस पैनासोनिक इंडिया के सघन षोध व विकास कार्यों के द्वारा डिज़ाईन व विकसित किया गया अद्वितीय टेक्नाॅलाॅजी प्लेटफाॅर्म है, जो भारत में बढ़ते हुए मोबिलिटी बाजार को सेवाएं प्रदान करता है।

पहले चरण में, पैनासोनिक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस प्रदाता के स्मार्ट ई एवं क्यूक्विक के साथ साझेदारी की, जिसके तहत पैनासोनिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 150 स्मार्ट ई इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और 25 क्यूक्विक 2 व्हीलर्स पर ईवी चार्जिंग सर्विस स्थापित करेगा। यह समाधान व्यक्गित ईवी उपयोगकर्ताओं, ईवी फ्लीट मालिकों, ई काॅमर्स एवं लाॅजिस्टिक्स कंपनियों को अपनी फ्लीट के ज्यादा प्रभावषाली प्रबंधन में तथा यूटिलिटी प्रदाताओं, वाहन, उपकरण एवं बैटरी निर्माताओं को यूज़र के पैटर्न समझने तथा उत्पाद व सेवाओं को उसी के अनुसार कालिब्रेट करने में मदद करेगा।

यह सेवा वाहन पर टेलीमेटिक्स सेंसर के साथ आएगी, जिससे ग्राहक निरंतर आॅपरेषन से रियल टाईम डेटा एवं रिपोर्ट निर्मित कर सकेंगे और वो सबसे प्रभावषाली तरीके से अपनी फ्लीट का उपयोग कर सकेंगे। समय के साथ समझदारी सीखने व प्राप्त करने के लिए निर्मित यह सिस्टम फ्लीट मैनेजर्स को संपूर्ण फ्लीट की निगरानी एवं प्रबंधन में मदद करेगा, जैसे यह विभिन्न एलआई-आयन बैटरी पैक्स की एफिषियंसी देखेगा, चार्जिंग और रियल टाईम डेटा की कमी के कारण अनावष्यक चार्ज ट्रिप्स से बचाएग, वाहन के डेटा यूसेज़ आदि की निगरानी करेगा। क्लाउड एवं ऐप सेवा द्वारा ईवी एवं फ्लीट मालिक आसानी से नजदीकी चार्जिंग प्वाईंट सर्च करके नैविगेट कर सकेंगे, जिससे लाॅजिस्टिकल चुनौतियां कम होंगी।

मनीष शर्मा, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘पैनासोनिक पर हम इनोवेषन के लिए सदैव तत्पर हैं और ‘एक बेहतर दुनिया, एक बेहतर जीवन’ के अपने सिद्धांत से मार्गदर्षन पाते हैं। इससे हमें नेतृत्व करते हुए इस इनोवेटिव चार्जिंग समाधान के विकास की प्रेरणा मिली। ईवी चार्जिंग सर्विस के लाॅन्च के साथ पैनासोनिक पहली बार एनर्जी एवं ई-मोबिलिटी के सर्विस डोमेन में प्रवेष कर रहा है। हम एक इंटीग्रेटेड काॅमन प्लेटफाॅर्म का निर्माण कर रहे हैं, जो विविध स्टेकहोल्डर्स की जरूरतों को पूरा करेगा और देष में ईवी के तीव्र प्रसार में मदद करेगा।

इस लाॅन्च के बारे में अतुल आर्य – हेड एनर्जी सिस्टम्स डिवीज़न, पैनासोनिक इंडिया ने कहा, ‘‘इन-हाउस काॅन्सेप्चुअलाईज़ और विकसित की गई हमारी चार्जिंग सेवा वर्तमान में टू एवं थ्री व्हीलर्स के लिए है, लेकिन हम भविश्य में इसे अन्य वाहनों के लिए भी प्रारंभ करेंगे। हमने इस समय अपने साॅल्यूषन दिल्ली-एनसीआर में स्थापित किए हैं और हमारा उद्देष्य अगले तीन सालों में बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और अमरावती में विस्तार करना है। अगले पाँच सालों में हम 25 अन्य शहरों में विस्तार करेंगे और लगभग 1 मिलियन (दस लाख) वाहनों पर लक्ष्य साधेंगे।’’

श्री गोल्डी श्रीवास्तव, को-फाउंडर एवं सीईओ, स्मार्टई ने कहा, ‘‘हमें पैनासोनिक से जुड़ने की खुषी है और हमने उनके चार्जिंग समाधान अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में लगाए हैं। पैनासोनिक की टेक्नाॅलाॅजी से चलने वाली चार्जिंग सेवा न केवल हमें अपने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को आॅप्टिमाईज़ करने में मदद करेगी, बल्कि रियल टाईम डेटा जनरेषन द्वारा आॅपरेषनल एफिषियंसी लाने में भी मदद करेगी। भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन आॅपरेटर के रूप में हम पैनासोनिक के साथ अपने सहयोग के लिए आषान्वित हैं और देष में सतत मोबिलिटी समाधान निर्मित करने के लक्ष्य की ओर मिलकर काम करेंगे।’’

श्री ऐष्वर्य कच्चल, फाउंडर, क्यूक्विक ने कहा, ‘‘हमारा उद्देष्य भारत के लिए एक इंटीग्रेटेड ग्रीन मोबिलिटी ईकोसिस्टम स्थापित करना है। हम भारत को ग्रीन मोबिलिटी में लीडर बनाने के लिए सर्वश्रेश्ठ के साथ साझेदारी कर रहे हैं। अपनी प्रमाणित आरएण्डडी क्षमताओं और वैष्विक अनुभव के साथ पैनासोनिक ईवी समाधानों में ग्लोबल लीडर है। क्यूक्विक और पैनासोनिक की यह साझेदारी ग्राहकों को व्यक्तिगत, एक्सेसिबल एवं किफायती तथा ग्रीन मोबिलिटी प्रदान करेगी। हम पैनासोनिक के साथ दीर्घकालिक संबंध के लिए आषान्वित हैं।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *