
नई दिल्ली। यदि आपको मनोरंजक थ्रिलर-ड्रामा फिल्मों से बेहद लगाव है, तो 6 अक्टूबर का दिन है आपके लिए। क्येंकि इसी दिन सोनी पिक्स चैनल द्वारा थ्रिलर-ड्रामा फिल्मों में से एक ‘स्कायस्क्रैपर’ का प्रीमियर किया जाने वाला है। इसका प्रीमियर दोपहर 1 बजे और रात 9 बजे चार अलग-अलग भाषाओं (हिन्दी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू) में किया जाएगा।
संभव है औरों की तरह आपके दिमाग में भी कई सवाल होंगे ? क्या सॉयर पूर्व ‘एफबीआई एजेंट’ और यूएस वॉर का योद्धा है, जोकि अब स्कायस्क्रैपर की सिक्योरिटी को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। वह चीन में विश्व के सबसे ऊंची और सबसे सुरक्षित इमारत में एक मिशन पर है, जहां आग लग गयी है या फिर उसे फंसाया गया है। अब वह एक वांटेड व्यक्ति है और भाग रहा है, उसे दोषी को पकड़ना ही होगा, अपने ऊपर लगे इल्जाम को मिटाना ही होगा और किसी तरह अपने परिवार के लोगों को बचाना होगा, जोकि उस मुसीबत में फंसे हुए हैं। इससे अभी अधिक कहानी जानने की उत्सकुता है, तो 6 अक्टूबर को आप जान सकते हैं।
Attachments area