बिहारी इन चाईना का एक प्रयास, प्राकृतिक आपदा के लिए किया सहयोग

पटना। देशप्रेम और मातृभूमि के लिए समर्पण भारतवंसियों की पहचान है । आपदा से क्षतिग्रस्त बिहार के पुनर्निर्माण के लिए आज आप लोगों ने आर्थिक सहायता दी और जनजागऱण के लिए संकल्प लिया। आप सभी के प्रयास सराहनीय हैं। बिहार जो प्रचीन भारत का आधार केंदबिंदू था अब हर साल प्राकृतिक आपादा से तस्त है इसका स्थाई समाधान जुरुरी है।

यह संदेश शंघाई स्थित भारतीय कोंसलवास जनरल श्री अनील राय जी के थे। मौका था बिहार इन चाईना के सदस्यों द्वारा बिहार बाढ. पीडित लोगों के लिए सहायता राशि 1,12,472 रुपये प्रधान कोंसलावास को सुर्पत करने का। गौरतलब है चीन में रह रहे बिहारी समाज के लोगो पहले दूर दूर थे। एक महीने पहले ही बिहार के मधुबनी के रहने वाले रोहित और मोतिहारी के रहने वाले अमित ने लोगों के साथ लाए। दोनों चीन में शोधार्थी हैं और काफी लंबे समय से यहा रह रहे हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान कोसलावास अनील राय., उनकी धर्मपत्नी हर्षिता राय, अमित चंद्र देशमुख, रोहित राज, फजल आलम , अनंत, तान्या , रीना गुप्ता और अशेष गुप्ता ने चीन के  अगल अलग इलाकों से इक्ठ्ठा धनराशि का सामूहिक चेक प्रधान कोसलावास को दिया। गौरतलब है कि चीन के अलग अलग क्षेत्रों में तकरीन 100 से ज्यादा बिहारी समाज के लोगों बिहारी इन चाईन ग्रुप से अभी जुड़े है। ग्रुप देश के बाहर अपनी माटी के जुड़े रहने का काम और समय पर सहयोग करती है। इसके माध्यम से चीन  में बिहार का  खानपान देशी पहनावा औऱ संस्कृति को आगे बढाने का काम किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *