नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने प्लाज्मा तकनीक के लिए हमें मंजूरी दे दी है। बता दें कि दिल्ली सरकार प्लाज्मा तकनीक के माध्यम से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने जा रही है। शुरुआत में इस थेरेपी से ट्रायल के तौर पर बेहद गंभीर मरीजों का इलाज होगा। केंद्र सरकार के प्रोटोकाल के आधार पर दिल्ली सरकार इस तकनीक पर काम करेगी। इसके लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं।
बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को समीक्षा बैठक में इस बारे में जानकारी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सक मौजूद थे। इसमें आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने बताया कि दिल्ली सरकार को कॉन्वालेसेंट प्लाज्मा थेरेपी के ट्रायल बेसिस पर इस्तेमाल करने की जरूरी मंजूरी मिल गई है। अभी इससे गंभीर मरीजों का इलाज होगा। प्रदेश सरकार केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के आधार पर इस तकनीक पर असरदार तरीके से काम करेगी।