मुंबई में कोविड-19 के 1431 नए मामले सामने आए

मुंबई।  मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी से 49 और मरीजों की जान चली गई। बृह्न्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि 23314 नमूनों की जांच से संक्रमण के यह नए मामले सामने आए हैं।

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि नए मामलों के साथ ही मुंबई में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 697810 हो गई है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4623 हो गया है।

नगर निकाय ने कहा कि आज 1470 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही महानगर में इस महामारी से संक्रमित कुल 652686 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इस महानगर में अब तक (रविवार तक) कुल 6072000 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बयान के मुताबिक मुंबई में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि 16 से 22 मई की अवधि के दौरान मामलों की कुल वृद्धि दर 0.22 प्रतिशत रही। इसमें कहा गया कि मुंबई में संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर अब 331 दिनों की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *