पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले RSS से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने UP में डोर-टू-डोर जाकर बुकलेट के जरिये बीजेपी में प्रचार करना शुरू कर दिया है. बुकलेट में कहा गया है मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित बीजेपी के शासनकाल में रहे हैं. आजादी के बाद से जितने भी दंगे हुए हैं उनमें 99.99 प्रतिशत देंगे कांग्रेस और तथाकथित सेकुलर पार्टी के राज्यों में हुए हैं.
इस बार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim Rashtriya Manch) बीजेपी के लिए वोट जुटाने के लिए मैदान में उतरा है. मुस्लिम मंच ने बीजेपी को वोट (Voting) देने का आह्वान किया है. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने मुस्लिम मतदाताओं के लिए निवेदन पत्र तैयार किया है. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच यूपी में डोर टू डोर (Door to Door Campaign) जाकर लीफलेट और बुकलेट बंटेगा. मुस्लिम मंच ने बुकलेट में मोदी-योगी सरकार के कार्यों का उल्लेख किया गया है. इसी के साथ मुस्लिम मतदाताओं से योगी और बीजेपी सरकार से वोट डालने की अपील की गई है.
बुकलेट में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं को आजादी से जीने का अधिकार दिलाया है. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम मंच ऑफिस बियरर्स की कल देर शाम अहम बैठक हुई. बुकलेट में कहा गया है मुसलमान सबसे अधिक सुरक्षित बीजेपी के शासनकाल में रहे हैं. आजादी के बाद से जितने भी दंगे हुए हैं उनमें 99.99 प्रतिशत देंगे कांग्रेस और तथाकथित सेकुलर पार्टी के राज्यों में हुए हैं. महिलाओं की शादी की उम्र 21 साल करने की बात को बहुत अच्छा कदम बता कहा गया है कि इस उम्र में लड़कियां मानसिक और शारीरिक रूप से परिपक्व होती हैं.