
चेन्नई: रजनीकांत ने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है, जी हां 31 दिसंबर को सुबह ही रजनीकांत ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अपनी एक अलग पार्टी बनाकर वो तमिलनाडु की सभी 235 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में नाम कमाने या फिर शोहरत के लिए नहीं आ रहा हूं। उन्होंने कहा किजहां भी सत्ता का दुरुपोयग होगा, मैं उसके खिलाफ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज चारों ओर भ्रष्टाचार है और राजनीति का सिर्फ नाटक हो रहा है।‘ आपको बता दें कि उनके राजनीति में आने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि राजनीति में प्रवेश करने का पहले ही संकेत दे चुके रजनीकांत ने राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में अपने फैंस से कहा था कि वह राजनीति में नए नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘पहले ही बहुत देर हो चुकी है। प्रवेश ही जीत के बराबर है।‘