इंटरनेशनल टैरो मास्टर डॉ ज्योति झांगियांनी को “भारत गौरव पुरस्कार”

 

नई दिल्ली : अपने क्षेत्र में समाज के लिए असाधारण योगदान के लिए उन्हें 22 दिसंबर, 2017 को भारतीय कौंसट्यूसनल क्लब, नई दिल्ली में पूर्व एम.पी.राज्यसभा श्री शरद यादव द्वारा सम्मानित किया गया। की दुनिया में छिपे सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद इन सभी विधाओं में एक टैरो कार्ड रीडिंग विघा जिसका इस्तेमाल कर आप किसी का भी भविष्य जान सकते हैं और ये बात हम नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवूड की जानी मानी टैरो रीडर डॉ ज्योति झांगियानी का कहना हैं। आपको बता दें कि डॉ. ज्योति झांगियानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से कॉमर्स पोस्ट ग्रेजुएट, रेकी मास्टर, अंकशास्त्र का कोर्स किया हैं, साथ ही उन्होंने गृह विज्ञान और मोंटेसरी में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। उन्हें टैरो और हीलिंग में कॉमन वेल्थ वोकेशनल यूनीवर्सीटी (टोंगा) से पीएचडी की डिग्री हासिल है। यह तो हुई डॉ. ज्योति शिक्षा की बात, अब हम आपको बताने जा रहे हैं वह बात जिसके के लिए डॉ. ज्योति अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। विश्व आध्यात्मिक एसोसिएशन संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ़ से उन्हें टैरो मास्टर प्रशिक्षक और व्यावसायिक टैरो मास्टर सलाहकार प्रमाणित किया गया है।

आरोग्य दर्पण व टुडे लाइव न्यूज़ के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसम्बर 2017 को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में “सोशल मीडिया और भारतीय संस्कृति ” विषय पर एक सेमिनार व “सम्मान समारोह”का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नेता श्री शरद यादव जी सांसद(राज्य सभा),विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राजकुमार सैनी जी सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार,श्रीमती प्रीता हरित जी प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया, डॉ संजय अलंग जी,सीनियर आईएएस अधिकारी छत्तीसगढ़ सरकार,श्री एन के पांडेय जी डायरेक्टर लोक सभा, श्री फ़िरोज़ खान जी फाउंडर डायरेक्टर इंडो अमेरिकन प्री एंड ग्लोबल स्कूल नई दिल्ली,श्री आर के गुप्ता जी डायरेक्टर स्वानि ग्रुप नोएडा ,श्री सुरेंदर भंडारिया जी उप निदेशक शिक्षा मंत्रालय दिल्ली सरकार,श्री सुरेश चंद्र शुक्ला जी संपादक स्पाइल दर्पण ओस्लो नार्वे ,श्री किशोर श्रीवास्तव जी उप निदेशक राजभाषा कृषि विभाग भारत सरकार थे ! कार्यक्रम की अध्क्षयता श्री रामप्रकाश वर्मा,सीईओ आरोग्य दर्पण,श्री नवीन चंद्र शुक्ला जी !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *