UP Election 2022 LIVE UPDATE: मेरठ, गाजियाबाद से लेकर शामली तक, कई जगहों पर खराब हुईं EVM मशीनें

 

UP Election 2022 LIVE UPDATE: आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव है कई बड़े नेताओं ,मंत्री की किस्मत का फैसला करेंगे करेगा आज का चुनाव. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. विपक्ष पहले से ही ईवीएम खराब होने की अटकलें लगा रहा था .उत्तरप्रदेशके 11 जिलोंकी 58 सीटोंपरआजमतदानहोरहाहै. वहींइसदौरानकईजिलोंसेईवीएममशीनेशराबहोनेकीखबरेंभीआरहीहैं. गाजियाबाद (Ghaziabad), मथुरा (Mathura) और मेरठ (Meerut)  में मशीनें खराब होने की जानकारी मिली है. बता दें कि गाजियाबाद के लोनी में बूथ नंबर 341 की आधे घंटे से मशीन खराब रही. वहीं  लोनी बूथ नंबर 17 प्राथमिक विद्यालय बदर पुर पर भी मशीन खराब रही. मतदाता की शिकायत पर ईवीएम मशीन ठीक भी की गई लेकिन थोड़ी देर बाद फिर वही समस्या आ गई.  इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *