होलाष्टक खत्म होने के बाद ही लेंगे योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ ?

 

UP ELECTION RESULT:  एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे उत्तर प्रदेश में सीएम पद की शपथ,  योगी आदित्यनाथ के चाहने वाले जानना चाहते हैं कब लेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ योगी आदित्यनाथ। हिंदुत्व को मानने वाले सन्यासी, बाबा योगी आदित्यनाथ हर काम की शुरुआत पूरे रीति-रिवाज से करते हैं, वह अपने सनातन धर्म के मार्ग पर ही चलते हैं । सूत्रों के हवाले से खबर है कि योगी आदित्यनाथ होलाष्टक खत्म होने पर ही  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। तो योगी के चाहने वालों को इंतजार करना पड़ेगा कुछ और दिन हो सकता है योगी आदित्यनाथ बड़ी होली होली वाले दिन ही शपथ ले। वैसे आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होली 10 मार्च से ही शुरू हो गई थी जब से भाजपा बहुमत से जीती है और योगी आदित्यनाथ के साथ उनके साथियों ने और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 10 मार्च को होली खेली थी।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में कैबिनेट की मीटिंग की और उसके बाद गवर्नर आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही भाजपा के विधायकों की सूची भी सौंप दी गई है। हालांकि उनके शपथ ग्रहण की डेट अभी तय नहीं हुई है। वह जल्दी ही दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ही शपथ ग्रहण की तारीख तय की जाएगी।  फिलहाल अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी दोनों ही गुजरात में हैं और उनकी वापसी के बाद ही सीएम योगी मुलाकात के लिए पहुंचेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बाकी राज्य में जहां बीजेपी ने विजय का परचम लहराया है वहां भी यह बहुत मुमकिन है की होली या उसके बाद ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ।  इसके अलावा उत्तराखंड के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद प्रधान को पर्यवेक्षक नियुक्त तय कर दिया है। दोनों नेता रविवार को देहरादून पहुंचेंगे और इस दौरान विधायक दल की मीटिंग के बाद लीडरशिप को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद अपना चुनाव हार चुके हैं, इसलिए एक साल के भीतर ही राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर नया चेहरा देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *