हैक्थोन के बेहतर आयोजन के लिए एनडीआईएम प्रशंसा के पात्र : प्रकाश जावडेकर

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने न्यू देहली इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में स्मार्ट इंडिया हैक्थोन 2018 का उद्घाटन किया। प्रकाश जावड़ेकर ने हैक्थोन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय लगातार युवाओं के हर तरह की समस्याओं का समाधान करता है खासकर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम लगातार कार्य करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज युवा की इंटरेस्ट के अनुसार ही उन्हें शिक्षा देने की जरूरत है जिसके लिए मानव संसाधन विभाग लगातार कार्य कर रही है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एनडीआईएम के चेयरमैन वीएम बंसल ने जिस प्रकार से हैक्थौन का आयोजन किया है इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। बंसल के वीजन से ही कार्यक्रम काफी सफल हो रहा है। गौरतलब है कि न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट दो मैनेजमेंट कॉलेज में हैं जिसका चुनाव हैक्थौन के लिए चुनाव किया गया है। हैक्थोन के उद्घाटन के मौके पर एआईसीटीई के सलाहकार प्रो. दिलीप एन मुखर्जी, स्मार्ट इंडिया हैक्थोन के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी व मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव आर सुब्रहमन्यम, परसिसटेंट सिस्टम के संस्थापक और सीईओ डॉ आनंद देशपांडे मौजूद थे। अंत में न्यू देहली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन वीएम बंसल को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। विदित हो कि स्मार्ट इंडिया हैक्थोन 31 मार्च तक चलेगा। प्रधानमंत्री के सबसे बड़ा डिजिटल कार्यक्रम हैक्थोन देशभर में 28 सेंटर में 10300 छात्रों का चुनाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *