लड़कियों ने लड़कों से मारी बाजी

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली। 500 में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्र पहले स्थान पर रहे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित किये जिसमें 91.10 छात्र उत्तीर्ण हुए और इसमें पिछले साल की तुलना में 4.40 प्रतिशत का सुधार हुआ है। 92.45 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं जबकि पिछले साल यह 88.67 प्रतिशत था। वहीं 90.14 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं जबकि पिछले साल यह 85.32 प्रतिशत था।

परीक्षा में लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मार ली। वहीं, 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र भी उत्तीर्ण हुए। 500 में से 498 अंक हासिल कर 25 छात्र दूसरे स्थान पर रहे जबकि 497 अंक पाकर 59 छात्र तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे उन युवा मित्रों पर गर्व है जिन्होंने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की। उनकी आगे की यात्रा के लिये शुभकामनाएं। ईश्वर करे ये युवा हमें हमेशा गौरवान्वित करते रहें। इन सभी के शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई!’’

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्विटर पर छात्रों और परीक्षा के निर्बाध आयोजन के लिये सीबीएसई को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘16 लाख से अधिक छात्रों को बधाई जिन्होंने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल किया और जो छात्र इस बार सफल नहीं हुए उन सभी को अगले प्रयास में सफलता पाने के लिये शुभकामनाएं। निर्बाध और गड़बड़ी मुक्त परीक्षा के आयोजन और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करने के लिये सीबीएसई को भी बधाई।’’

सरकारी केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने अन्य से बेहतर प्रदर्शन किया। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किये गये। परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के 99.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इसके 98.57 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि निजी स्कूलों के 94.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। देश में अन्य सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों के क्रमश: 71.91 और 76.95 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘10वीं की परीक्षा में 99.47 सफलता के लिये केवी को और 98.57 सफलता के लिये जेएनवी को बधाई जबकि आम स्कूलों का नतीजा 91.10 प्रतिशत है। सरकारी स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।’’ 500 अंक में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: 25 और 59 छात्र रहे। 2.25 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया, जबकि 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया।

पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई और अजमेर क्षेत्र के क्रमश: 99 और 95.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर जबकि गुवाहाटी 74.49 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने जहां उन्हें 12वीं में गौरवान्वित किया वहीं 10वीं की परीक्षा में उनकी बेटी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर उन्हें एक बार फिर गौरवान्वित किया। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘10वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं। मेरी बेटी ने 82 प्रतिशत अंक पाए हैं। गर्व है कि चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया। काफी आगे जाना है जोए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *