हम राष्ट्रवाद के साथ जबकि कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गिरोह के साथ खड़ी है: भाजपा

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनावों में केंद्र की मोदी सरकार पर अपनी विफलताओं को ‘‘कट्टर राष्ट्रवाद’’ की आड़ में छिपाने के कांग्रेस के आरोप पर विपक्षी दल को आड़े हाथों लेते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रवाद के लिए भगवा पार्टी हमेशा से खड़ी थी और आगे भी खड़ी रहेगी जबकि कांग्रेस भारत की बजाए ‘‘टुकड़े टुकड़े’’ गिरोह के साथ है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘जबरदस्त हार के बावजूद यह कांग्रेस की ‘‘बेशर्मी’’ है कि यह अपने नेतृत्व और अपनी नीतियों पर आत्ममंथन नहीं कर सकी और पार्टी अब ‘‘बहाना’’ तलाश रही है । भाजपा ने सबसे पुरानी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने अथवा महासचिव ने आम चुनाव के बाद पार्टी की शर्मनाक हार के बाद इस्तीफा नहीं दिया तो इसमें भाजपा की कोई गलती नहीं है । पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कट्टर राष्ट्रवाद क्या है ? लक्षित हमला करना, बालाकोट अभियान अथवा आतंकवादियों पर कार्रवाई करना क्या कट्टर राष्ट्रवाद है ? जिस बारे में आप बात कर रहे हैं क्या वह कट्टर राष्ट्रवाद है ? अगर हम लोग कट्टर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं तो कांग्रेस को राष्ट्रवाद को बढावा देने से किसने रोका है ।’’

राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा था कि 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों एवं कार्यक्रमों की हार नहीं हुई है । उन्होंने दावा किया कि भाजपा संसाधनों और सरकारी मशीनरी की मदद से ‘‘कट्टर राष्ट्रवाद’’ की आड़ में अपनी ‘‘बड़ी नाकामी’’ को छिपाने में कामयाब रही थी ।

कांग्रेस पर हमला करते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि यह विडंबना है कि जब भी कांग्रेस को मौका मिला, वह ‘‘टुकड़े टुकड़े गिरोह’’ के साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हमेशा राष्ट्रवाद के समर्थन में खड़ी थी और खड़ी रहेगी क्योंकि भारत हमारा देश है और मुल्क के साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *