अब डाॅक्टरों के लिए भक्त निवास

नई दिल्ली। आसफ अली रोड स्थित मंदिर श्री राम हनुमान वाटिका कोरोना महामारी के दौरान गरीब लोगों के बाद अब लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आया है। मंदिर के महंत श्री रामकृष्ण दास महत्यागी ने यहां बने भक्त निवास को डॉक्टरों के लिए समर्पित किया है। भक्त निवास में 24 कमरे हैं इसके अलावा एक बड़ा कमरा है वह एक हॉल है यहां पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए करीब 100 डॉक्टर और नर्स रह सकती है।

उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को बुलाकर आग्रह किया कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने घर आने जाने के लिए परेशान नहीं हो। वह यहां भक्त निवास में रह सकते हैं। मंदिर में उनके रहने के लिए ही नहीं, बल्कि उनके खाने की व्यवस्था उपलब्ध होगी। महंत श्री रामकृष्ण दास महात्यागी ने कहा कि डॉक्टर जान की परवाह किए बिना कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज करने में दिन-रात जुटे हुए हैं। इस कारण उनकी सहायता के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इसी के मद्देनजर मंदिर श्री राम हनुमान वाटिका ने डॉक्टरों की मदद करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मंदिर की ओर से रोजाना सैकड़ों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को नाश्ता, दोपहर और शाम को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक व कांग्रेस के नेता श्री अशोक जैन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *