Omicron Alert : लोगों की बस एक ही है चिंता, कहीं मेरे पड़ोस में तो नहीं आ गया ओमीक्रॉन


नई दिल्ली।
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत में खतरा बढ़ता ही जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन ने डेल्टा वैरिएंट को विस्थापित करना शुरू कर दिया है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत में ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरिएंट की जगह लेना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन ने मामलों की संख्या के मामले में भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की जगह लेना शुरू कर दिया है, जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं है। इससे हालात और भी बिगड़ सकते हैं।

ओमिक्रॉन को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार (31 दिसंबर) को कहा गया है कि आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का दौरा 1 जनवरी से बंद रहेगा। गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक नहीं होगा। भारत में ओमिक्रॉन की वजह से दैनिक कोरोना आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार (31 दिसंबर) को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 7,585 केसों की रिकवरी हुई है। देश में कोरोना के अब तक कुल मामले 3,48,38,804 है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 91,361 है। देश में कुल रिकवरी अब तक 3,42,66,363 हुई है। देश में कोरोना से हुई अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 4,81,080 है। ये भी पढ़ें- भारत में डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 16,764 नए केस, 220 की हुई मौत भारत में महाराष्ट्र के पुणे में ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी एक 52 वर्षीय शख्स की मौत हुई है। ओमिक्रॉन से भारत में ये पहली मौत की खबर है। 52 वर्षीय मरीज पुणे के पिंपरी चिंचवाड नगर निगम के यशवंतराव चव्हाण अस्पताल में भर्ती था। शख्स की मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह ओमिक्रॉन से संक्रमित था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *