पटना में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, बांटे गए मास्क और साबुन भी

पटना। अभी पूरा समाज और देश कोरोना वायरस से लड रहा है। इस वायरस से लडने के लिए हमें परस्पर सहयोग और समाज में जागरूकता की जरूरत है। उसी कडी में आज ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय, पटना तथा स्वयंसेवी संस्था “अभ्युदय ” के संयुक्त तत्वावधान में पटना जिला के विक्रम प्रखंड स्थित हरपुर ग्राम में “स्वच्छता जागरूकता-सह-साबुन एवं मास्क वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। हजारों लोगों को मास्क और साबुन वितरित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के संभावित खतरे से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना है। इसके साथ ही क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विभय कुमार झा ने फीता काटकर कार्यक्रम और मैच की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्ीय उपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार, एएसजी नेत्र चिक्तिसालय के मार्केटिंग पेन इण्डिया हेड डाॅ पंकज कुमार, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव श्री आशुतोष कुमार, जदयू के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री नवल शर्मा सहित स्थानीय मुखिया, सरपंच, विक्रम मंडल के भाजपा और जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोरोना काल में डाॅक्टरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अधिक: विभय कुमार झा

इस अवसर पर क्रिकेट मैच के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रतिष्ठित डाॅक्टरों के साथ समाज कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए I समाज को भी उनके विचारों से लाभ होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विभय कुमार झा ने कहा कि हमारी संस्था वर्ष 1996 से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती आ रही है। हाल ही में मिथिला सहित बिहार के कई जिलों में इस संस्था के लोगों ने व्यापक पैमाने पर राहत अभियान चलाया है। कोरोना को हम लोगों ने एक आपदा के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि आज भी हम यहां ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय, पटना के साथ मिलकर जनहित का कार्य कर रहे हैं। यह हमारे लिए और एएसजी के लिए गर्व की बात है। हमेशा हमारी यही कोशिश रही है कि सामाजिक जरूरतों को वह प्राथमिकता के आधार पर देखे। श्री विभय झा ने कहा कि इस आपदा काल में सामाजिक कार्यकर्ता और डाॅक्टरों की जिम्मेदारी और भी अधिक बढ जाती है। इसलिए हमने आज यह आयोजन किया है। इस प्रखण्ड के लोगों से आग्रह है कि कोरोना से आप लोग घबराएं नहीं। राज्य सरकार भी आपके लिए बेहतर कार्य कर रही है। एएसजी के डाॅ पंकज कुमार ने कहा वर्तमान समय धैर्य का है। हम सभी को धैर्य के साथ जीवन को आगे बढाना है। डाॅ पंकज कुमार ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद क्रिकेट खिलाडियों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *