मंडला में क्या है डिजियाना और जनता का कनेक्शन ?

 

मंडला। एक और जहां सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन की अपील पर सम्पूर्ण राष्ट्र घरो में लॉक डाउन है वही मण्डला में डिज़ियाना नेटवर्क की केबल काट कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है| मंडला में लगातार केबल सुविधा बाधित करने का प्रयास स्थानीय केबल ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा है |आज से 2 साल पहले मंडला में डिजिटल क्रांति के उद्देश्य से प्रारंभ की गई सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी केबल कंपनी डिज़ियाना जो इस आदिवासी बाहुल्य जिले के लोगों को सबसे कम दर में और एचडी क्वालिटी के साथ 400 चैनल दिखा रही है जिसकी बढ़ती लोकप्रियता से वर्षों से केवल क्षेत्र में परंपरागत ढंग से केबल का संचालन करने वाले लोगों का जनाधार कम हो गया है और शहर की जनता डिज़ियाना की तरफ आकर्षित हो रही है डिज़ियाना की बढ़ती लोकप्रियता से स्थानीय ऑपरेटर विचलित हैं यही वजह है कि लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन मंडला में डिज़ियाना की फाइबर काटी जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |महाराजपुर के समाजसेवी राहुल दुबे का कहना है कि डिज़ियाना से केबल देखने का एक अलग अनुभव प्राप्त हुआ है 56 इंची की टीवी भी एचडी की तरह ही चलती है तमाम गुणवत्ताओं के साथ कम दर पर सुविधा मिलने से हमारे टीवी देखने का नजरिया ही बदल गया है पर प्रतिदिन विरोधियों द्वारा केबल काटी जाती है जिससे केबल प्रसारण बाधित होता है यहां के लोग जो वर्षों से केबल व्यवसाय कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि देश की प्रतिष्ठित कंपनी यहां पर कार्य करें जिस कार्य का अभी तक 350 से ₹400 लिया जा रहा था.
इसके अतिरिक्त हमेशा कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती थी डिज़ियाना के आने के बाद से अब उपभोक्ता को वही सुविधा मात्र ₹160 में मिल रही है अपना एका धिकार समाप्त होता देख केबल कटिंग जैसा कार्य इस लॉक डाउन के समय करना निंदनीय है मैंने आज स्वयं महाराजपुर थाने में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है की यहां लोग योजना बद्ध ढंग से केबल सेवा को बाधित कर रहे हैं|
प्रदेश की प्रख्यात समाज सेविका श्रीमती अर्चना जैन ने भी इस बात की शिकायत की है कि डिज़ियाना केवल नेटवर्क की केवल काटकर लोग उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं डिज़ियाना की टीम रात दिन लोगों को सुविधा प्रदान करने में लगी हुई है एक शिकायत पर तत्काल उपलब्ध होकर इनकी टीम समस्या का समाधान करती है केवल कटिंग से वर्तमान में एक मात्र मनोरंजन के साधन से वंचित होना पड़ रहा है मैंने स्वयं कई गरीब परिवारों में डिज़ियाना का कनेक्शन लगवाया है डिज़ियाना की क्वालिटी इतनी बेहतर है कि मैंने डीटीएच सेवा छोड़कर डिज़ियाना की सेवा का लाभ लेना शुरू किया प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें जो जो लोगों के मनोरंजन में दखल डाल रहे हैं| वही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष जय दत्त झा ने प्रशासन से मांग की है कि डिज़ियाना की लाइन काट कर लोगों को मनोरंजन के साधन से वंचित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए डिज़ियाना के ऑपरेशन हेड नितिन चौधरी ने बताया कि इस संक्रमण की घड़ी में हम बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में 2 माह केबल सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं हमारी बढ़ती लोकप्रियता से ही विचलित होकर हमारे ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं कई जगह हमारी टीम पर पथराव भी हुआ है इतना ही नहीं हमारे ऑफिस में घुसकर सीसीएन के कर्मचारियों ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी हम लगातार इस बात की शिकायत मण्डला थाने में कर रहे हैं सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र क्रमांक 360 11 / 08 / 2020 BP&L मैं केवल सुविधा को अत्यंत आवश्यक सुविधाओं का दर्जा दिया गया है साथ ही राज्यों के प्रशासनिक अमले से केबल सुविधा बाधित ना हो इस बात पर नजर रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है साथ ही कहीं पर भी केवल सुविधा बाधित होने पर जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है हम तमाम अड़चनों के बाद भी लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और मंडला की जनता का विश्वास और प्रेम हमें प्रोत्साहन मिल रहा है उससे हमारा मनोबल लगातार मजबूत होता जा रहा है विरोधियों द्वारा उत्पन्न परेशानियों से निश्चित ही उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का हमें सहयोग मिलेगा और हम निर्बाध रूप से आपको बेहतर से बेहतर केवल सुविधा उपलब्ध कराते रहेंगे| वही मण्डला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ,मंडला के कलेक्टर डॉक्टर जगदीश जटिया ने भी कहा है कि इस तरह का कार्य करने वालों पर खासतौर पर कोविड-19 के दौरान लॉक डाउन के समय पर मनोरंजन और सूचना का एक मात्र साधन टीवी है और केवल बाधित कर लोगों के मनोरंजन पर खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी| जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से निश्चित ही केवल काटने के क्रम में कमी आएगी और मण्डला की जनता को निर्बाध रूप से केवल सुविधा का लाभ मिल पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *